धनबाद काली मंदिर का ताला तोड़कर मां काली की सोने के मुकुट की चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : सोमवार 26 दिसंबर की रात धनबाद के हीरापुर स्थित काली मंदिर (Kali Mandir) का ताला तोड़कर चोरों ने मां काली के गहने (Maa Kali Jewelry) की चोरी कर ली।

पुजारी भजन घोषाल ने आज सुबह जब मंदिर का गेट खोला तो देखा कि मां काली का सोने का मुकुट, चांदी की पायल व अन्य गहने गायब हैं।

चोरों ने हाल के दिनों में कई मंदिरों में घटना को अंजाम दिया

पुजारी की सूचना पर धनबाद थाना पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। ज्ञात हो कि शहर के मंदिर चोरों के सॉफ्ट टार्गेट (Soft Target) बने हुए हैं।

चोरों ने हाल के दिनों में कई मंदिरों में घटना को अंजाम दिया ह। लेकिन पुलिस ने अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं किया है। पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article