अजब गज़ब: चीन में लोगों का कद ज्यादा लंबा नहीं होता। ऐसे में वहां के ज़ेनज़ियांग प्रांत (Zhejiang Province) की एक मां ने अपनी बेटी का कद बढ़ाने की ठान ही ली थी। उसने बच्ची से इतनी ज्यादा एक्सरसाइज़ कराई कि बच्ची के घुटने ही खतरे में पड़ गए हैं।
हैंगझोउ (Hangzhou) की रहने वाली 13 साल की लड़की को उसकी मां ने तब तक रस्सी कूदने (Skipping) के लिए मजबूर किया, जब तक कि उसके घुटने जवाब नहीं दे गए।
लड़की अपनी मां से कई बार इस बात की शिकायत कर चुकी थी कि उसके जोड़ों में दर्द हो रहा है, लेकिन मां पर उसकी लंबाई बढ़ाने की सनक सवार थी और वो बेटी की बात को बहाना समझती रही।
जब मां उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि लड़की को ट्रैक्शन एपोफिसिटिस हो चुका है
3 महीने तक लड़की मां के इस टॉर्चर को जैसे-तैसे झेलती रही। इसके बाद युआनयुआन ने अपने घुटनों के दर्द के बारे में मां को बताया।
जब मां उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि लड़की को ट्रैक्शन एपोफिसिटिस (traction apophysitis ) हो चुका है।
लड़की का चेकअप होने के बाद डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा व्यायाम बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है।
उन्होंने वज़न घटाने के दूसरे तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि ज्यादा स्किपिंग बड़ी समस्याएं पैदा कर सकती है।
चीन में इससे पहले भी एक 10 साल के लड़के के साथ ऐसी ही समस्या आ चुकी है, जिसकी एड़ियों में दर्द की शिकायत हुई थी।
डॉक्टर्स का साफ कहना है कि बच्चों के व्यायाम के साथ उनके सोने, पोषण, मूड और अनुवांशिकता का भी ख्याल रखना ज़रूरी होता है।
इसके लिए मां ने किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी, हर दिन 3000 स्किपिंग कराती थी
चाइनीज़ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 13 साल की बच्ची को उसकी मां हर दिन 3000 बार रस्सी कूदने के लिए कहती थी, ताकि उसकी लंबाई बढ़ती रहे।
इस बीच लड़की ने मां को घुटने में दर्द की शिकायत की, लेकिन मां ने इसे लड़की का आलसी व्यवहार समझकर उसका एक्सरसाइज़ शेड्यूल जारी रखा।
युआनयुआन नाम की इस लड़की की लंबाई 1.58 मीटर थी और उसका वज़न करीब 120 किलोग्राम।
ऐसे में मां रोज़ाना उससे व्यायाम कराकर उसका बढ़ा हुआ वज़न कम करने और उसकी लंबाई बढ़ाने की कोशिश कर रही थी।
इसके लिए मां ने किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी, बल्कि सुनी-सुनाई बात पर यकीन कर बेटी का एक्सरसाइज़ शेड्यूल बना डाला।
पहले वो उसे 1000 बार रस्सी कूदने को कहती थी, लेकिन जैसे-जैसे उसे लगा कि लंबाई बढ़ने का वक्त निकल रहा है, मां ने इसे 3000 स्किपिंग में तब्दील कर दिया।