मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नवजात बच्चों के बीच जॉनसन बेबी किट का वितरण किया।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में जन्मे बालिकाओं के लिए उनके माताओं को जॉनसन बेबी किट देकर सम्मानित किया साथ ही बच्चों के अच्छे से देखभाल करने की सलाह दी।
मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक नदारद दिखे।
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद एमएमसीएच सुपरिटेंडेंट से नदारद चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली।