मोतिहारी: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में पुलिस टीम (police team) पर हमला कर दी गई। जिसमें कुछ पुलिस जवान को चोटें आई है।
पुलिस के मुताबिक कोटवा के डुमरा निवासी राम किशोर सिंह हत्याकांड (Ram Kishore Singh murder case) के एक अभियुक्त अंकित पांडे को गिरफ्तार करने कोटवा व मुफ़्फसिल थाने की पुलिस बसतपुर गांव स्थित उसके ससुराल पहुंची थी।
विजय पांडेय हत्याकांड का आरोपी अंकित का ससुर बताया गया
जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति विजय पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
विजय पांडेय हत्याकांड (Vijay Pandey murder case) का आरोपी अंकित का ससुर बताया गया है।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया है कि इस मामले में कोटवा SHO अनुज कुमार सिंह के बयान पर मुफ़्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें आधे दर्जन नामजद के अलावे दर्जनभर अज्ञात को आरोपित किया गया है।