Moto G13 : Motorola ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन (New Budget Smartphone) Moto G13 लॉन्च किया था। Moto G13 स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और प्रीमियम डिजाइन (Premium Design) ऑफर करता है।
Motorola के इस बजट फोन को देश में 10000 रुपये से कम वाली Category में उपलब्ध कराया गया है। अब Moto G13 की बिक्री का ऐलान कंपनी ने कर दिया है। Motorola Moto G13 की बिक्री देश में बुधवार आज से शुरू होगी।
हैंडसेट को Matte Charcoal में खरीदा जा सकता
Moto G13 स्मार्टफोन के 4 GB RAM व 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। जबकि 4 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट (Storage Variant) का दाम 9,999 रुपये है। हैंडसेट को Matte Charcoal और Lavender Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
Jio ग्राहकों को 500 रुपये मिंत्रा का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा
Moto G13 स्मार्टफोन खरीदने पर 2,000 रुपये Reliance Jio के 419 रुपये वाले Plan के Recharge पर 50 रुपये के 40 कैशबैक वाउचर मिलेगा।
इसके अलावा Jio ग्राहकों को 500 रुपये मिंत्रा का गिफ्ट वाउचर (Gift Voucher) भी मिलेगा।
यहां से इसे खरीदें
हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7 x 74.66 x 8.19 मिलीमीटर
Moto G13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है।
ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 व 128 GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को microSD Card के जरिए बढ़िया जा सकता है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7 x 74.66 x 8.19 मिलीमीटर है। फोन का वज़न 183 ग्राम है। स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।
Moto G113 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई
Moto G113 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस फोन में 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, Dual-Band Wi-Fi, GPS, A-GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor) और Accelerometer भी मौजूद हैं।
सिक्यॉरिटी के लिए Motoroloa के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स (Face Unlock Features) मिलते हैं। MOTO का यह फोन Google Assistant Voice Control के साथ आता है।
Moto G13 में अपर्चर F/1.8
Moto G13 में अपर्चर F/1.8 और Quad Pixel टेक्नोलॉजी, PDAF के साथ 50 Megapixels प्राइमरी, 2 Megapixels मैक्रो व 2 Megapixels डेप्थसेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फी और Video Calling के लिए फोन में 8 Megapixels का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस Dual Sim सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 MM Headphone Jack व Dual Stereo Speakers मौजूद हैं।