Moto G14 की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में आज होगी लॉन्च

बता दें कि इसकी नयी स्मार्टफोंन Moto G14 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है, एक अगस्त को Moto G14 को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले Moto G14 की कीमत का खुलासा हुआ है

News Aroma Media

Moto G14: मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने ग्राहकों पर खूब अच्छी पकड़ बनाई है। इसके Smartphones की यहाँ काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसे में मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है।

बता दें कि इसकी नयी स्मार्टफोंन Moto G14 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। एक अगस्त को Moto G14 को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले Moto G14 की कीमत का खुलासा हुआ है। Flipkart Moto G14 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।

Moto G14 की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में आज होगी लॉन्च-Moto G14 price revealed, will be launched in India today

क्या हो सकते है Moto G14 के स्पेसिफिकेशन

Moto G14 में Android 13 मिलेगा। फोन को 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा। Moto G14 को वॉटर रेसिस्टेंट (Water Resistant) के लिए IP52 की रेटिंग मिलेगी।

Moto G14 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Mounted Fingerprint Sensor) मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos Sound मिलेगा।

Moto G14 की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में आज होगी लॉन्च-Moto G14 price revealed, will be launched in India today

Moto G14 के कीमत और फीचर्स

बता दें कि Moto G14 में 6.5 इंच की Full HD Plus Display मिलेगी। इसके अलावा फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर है। Moto G14 में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस (Primary Lens) 50 मेगापिक्सल का होगा।

Moto G14 को लेकर कहा जा रहा है कि मोटोरोला के इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से 11,000 रुपये के बीच होगी। इसी साल मार्च में Moto G13 लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 9,999 रुपये थी।