Bendable Phone of Motorola : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने स्मार्टफोन के बाजार में तहलका मचा दिया है।
बता दें कि कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसे आप घड़ी की तरह अपने कलाई में पहन सकते (Hand smartphone) हैं और ये एक तरह से C शेप के आकार में आपके हाथ में फिट हो जाता है।
फोन के पीछे का फैब्रिक
मोबाइल फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं। इसमें आपको 6.9 इंच की पंच होल डायगोनल डिस्प्ले (Punch Hole Diagonal Display) मिलेगी। स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स दिख रहे हैं।
मोबाइल फोन के बैक साइड में फैब्रिक मटेरियल (Fabric Material) लगा हुआ है जिसकी मदद से इसकी ग्रिप अच्छी हो जाती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के चुंबकीय लिंक के माध्यम से पहना जा सकता है।
स्मार्टफोन का डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन की जो सबसे खास बात है वो है इसका एडाप्टिव यूजर इंटरफेस (Adaptive User Interface)। इसकी मदद से स्क्रीन मोबाइल को टेबल पर बेंड कर के रखने से अपने आप ऊपर हो जाती है और ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देने लगते हैं।
यानि स्क्रीन तब 4.6 इंच की बन जाती है। इस रोलेबल फोन में MotoAI का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप Wallpaper को कस्टमाइज कर सकते हैं।
फिलहाल ये जानकारी सामने नही है की कंपनी इसमें बैटरी को कैसे Place करेगी और क्या टेक्नोलॉजी इसमें Use की जाएगी। साथ ही मोबाइल के वेट और कैमरा (Weight and Camera) को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है।