मार्केट में आ गया Motorola G32 स्मार्टफोन, ऐसा कलर कि मोह ले मन

News Aroma Media

Motorola G32 New Variant : मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने G32 स्मार्टफोन को नए कलर वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। Motorola G32 स्मार्टफोन अब रोज़ गोल्ड (Rose Gold) और साटिन मरून (Satin Maroon) कलर में भी मिलेगा।

इससे पहले मोटोरोला जी32 हैंडसेट (Motorola G32 Handset) साटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध था।

आपको याद दिला दें कि Moto के इस फोन को 2022 में 4 GB RAM व 64 GB Storage में लॉन्च किया गया था जबकि 2023 में 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट ने देश में एंट्री की थी।

मार्केट में आ गया Motorola G32 स्मार्टफोन, ऐसा कलर कि मोह ले मन-Motorola G32 smartphone has come in the market, such a color that fascinates you

Moto G32 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज

मोटोरोला (Motorola) के इस हैंडसेट में Octa-Core Snapdragon 680 6nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU मिलता है। Moto G32 में 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 GB स्टोरेज विकल्प मिलता है।

Moto G32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच (2400×1080 पिक्सल) FullHD+ MaxVision Display दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है जबकि फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम (Hybrid Dual Sim) के साथ आता है। इस Device को Android 12 Based My UX के साथ लॉन्च किया गया है।

Moto G32 में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) मिलता है।

मार्केट में आ गया Motorola G32 स्मार्टफोन, ऐसा कलर कि मोह ले मन-Motorola G32 smartphone has come in the market, such a color that fascinates you

5000mAh की बैटरी

यह डिवाइस स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP 52) है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi  802.11AC, Bluetooth5, GPSऔर USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola के इस फोन में Aperture F/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, Aperture F/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 118° अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरे (Ultra-Wide Angle Cameras) हैं।

फोन में 2 मेगापिक्सल Macro Sensor भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए हैंडसेट में अपर्चर AF/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

मार्केट में आ गया Motorola G32 स्मार्टफोन, ऐसा कलर कि मोह ले मन-Motorola G32 smartphone has come in the market, such a color that fascinates you

यह भारत में सिर्फ इतने रुपए में

Moto G32 के रोज़ गोल्ड और साटिन मरून (Rose Gold and Satin Maroon) कलर वेरियंट वाले 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 26 जून से Flipkart और Motorola की Website पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।