Motorola G34 5G Offer: होली खत्म होने के बाद भी होली की खुमारी छाई हुई है। Flipkart अपने ग्राहकों को Holi के बाद भी झुमने का मौका दे रहा है।
Flipkart पर Motorola G34 5G के खरीद पर भारी बचत (Huge Savings) करने का मौक़ा मिल रहा है।
ये एक 5G स्मार्टफोन है जिसकी ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा Demand है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट
Motorola G34 5G की खरीद पर Flipkart पूरे 20 % का Discount Offer कर रहा है, जिसके बाद ग्राहकों (Customers) को 14,999 रुपये की जगह महज 11,999 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
Moto G34 5G के फीचर्स
Moto G34 5G 6.5 इंच के HD+ Display के साथ आता है, जो 120 Hertz Refresh Rate को सपोर्ट करती है। इस रेंज में आने वाले अन्य फोन 90 Hertz को सपोर्ट करते हैं। आप Refresh Rate को ऑटो, 60 Hertz या 120 Hertz पर सेट कर सकते हैं। Hertz जितना ज्यादा होगा फोन चलाने में उतनी आसानी होगी।
Moto G34 5G का कैमरा
Camera मॉड्यूल की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया और 2MP का Macro Sensor दिया गया है। दिन के समय फोन का कैमरा अच्छा काम करता है और बेहतर कलर और डिटेल के साथ फोटो Click करता है।
ऐसा कह सकते हैं कि पर्याप्त Lighting में फोन का Camera अच्छा काम करता है। वहीं, रात के समय अगर पर्याप्त लाइटिंग नहीं है तो फोटो खींचने के लिए Night Vision Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में सेल्फी और Video Calling के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की Performance
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया गया। यह प्रोसेसर काफी पुराना हो चुका है। मगर इस फोन को इस्तेमाल करने के दौरान हमें ऐसा नहीं लगा कि फोन हैंग कर रहा हो या Slow चल रहा हो। दिन भर के सारे टास्क फोन ने बखूबी Handle किए। Gaming के दौरान भी फोन की Performance ठीक रही।
Moto G34 5G की बैटरी
Moto G34 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। फोन की Battery लाइफ काफी अच्छी है।
फोन के साथ मिलने वाले Charger की मदद से इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 100 परसेंट चार्ज होने के बाद फोन की बैटरी 24 घंटे तक चलती है।