Motorola Moto G13 : मोटोरोला (Motorola) की नई स्मार्टफोन Moto G13 की लॉन्च डेट (Launch Date) कन्फर्म हो गई है।
Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट (Live Microsite) के अनुसार यह फोन 29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा।
बताते चलें कंपनी इस फोन को पहले ही यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। भारत में इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है।
फोन दो कलर ऑप्शन (Color Options) – लैवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में आएगा। फोन में कंपनी 50 Megapixels के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।
जानिए Smartphone के शानदार फीचर्स
इस फोन में 6.5 Inch का IPS LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले टियरड्रॉप (Display Teardrop ) नॉच डिजाइन (Notch Design) वाला है।
यह फोन 4 GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) ऑप्शन में आएगा।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर करने वाली है।
मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन में आपको Photography के लिए LED फ्लैश के साथ 50 Megapixels का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
8 Megapixels का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी
वहीं, सेल्फी (Selfie) के लिए फोन में कंपनी 8 Megapixels का फ्रंट कैमरा देने वाली है। मोटो G13 साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Mounted Fingerprint Sensor) के साथ आएगा।
फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। फोन की खास बात है कि कंपनी इसमें मोबाइल सिक्योरिटी (Mobile Security) के लिए थिंकशील्ड भी ऑफर करने वाली है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है।