मोटोरोला 25 मार्च को नए Moto G100 फ्लैगशिप फोन की घोषणा करेगी

News Aroma Media

नई दिल्ली: मोटोरोला 25 मार्च को आयोजित होने वाले ग्लोबल लांच इवेंट में नए मोटो जी100 फ्लैगशिप फोन का ऐलान करेगी। अब लांच से पहले मोटो जी100 के स्पेसिफिकेशन और एक हाई-रेजॉलूशन तस्वीर लांच की है।

ब्लू कलर वाले मोटो जी100 में एक ड्यूल पंच-होल स्क्रीन देखी जा सकती है।

फोन के ग्रेडियंट रियर पैनल पर एक स्क्वायर शेप क्वाड-कैमरा सेटअप और मोटोरोला बैटविंग लोगो दिया गया है।

फोन में बांयी तरफ गूगल असिस्टेंट बटन जबकि दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

मोटो जी100 का ऊपरी किनारा खाली है जबकि नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। कंपनी ने कलर को आइरिडिसेंट ओशन नाम दिया है।

इससे पहले एक लीक में दावा किया गया था कि यह फोन सिल्वर कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

मोटो जी100 में 6.7 इंच फुल एचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जो 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस होगा।

हैंडसेट में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और एक टेलिफोटो सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। मोटो जी100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया जा सकता है।

फोन में 20वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000एमएएच बैटरी दी जाने की खबरें हैं।

इससे पहले एक लीक में दावा किया गया था कि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यूरोप में 479.77 यूरो (करीब रुपये) होगी।

पिछली रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि मोटो जी100 कंपनी के मोटोरोला एज एस स्मार्टफोन का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा।