टमाटर के खेत में घुसे हाथी की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी वन विभाग

Central Desk
2 Min Read

Elephant Dies Due to Electrocution : हजारीबाग (Hazaribagh ) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव (Chutiaro village) में बिजली का जोरदार करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे पर मामले की जांच पड़ताल शुरु की।

घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के चुटियारों गांव में लगी टमाटर की खेत में घुसा हाथी जब खेत से बाहर निकाल रहा था तो इसी क्रम में हाथी का सूंड़ बिजली की तार में सट गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

किसानों ने पोल से खींच रखा है नंगा तार

हजारीबाग वन विभाग के रेंजर विजय कुमार सिंह ने बताया कि चुटियारो गांव में किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती (Tomato Farming) की है। सिंचाई के लिए किसानों ने नंगे तार पोल से एक तार खींचा है।

बताया जाता है कि खेत से निकलने के दौरान ही हाथी उसी बिजली की तार के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। इधर, वन विभाग (Forest Department) का कहना है कि हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल जारी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article