रांची: शहर के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित इरबा में बुधवार को माउंट कारमेल स्कूल (Mount Carmel School) की बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए।
सभी बच्चों को क्योरेस्टा ग्लोबल अस्पताल (Curesta Global Hospital) में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि स्कूल बस में 40 बच्चे मौजूद थे।
पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है
जानकारी के अनुसार स्कूल बस (School Bus) का ब्रेक फेल हो गया था। इसकी वजह से ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गये हैं। अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
सभी राज्य सरकार से स्कूली बसों के लिए जारी गाइडलाइन (Guideline) का सख्ती से पालन कराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।