रांची: Jharkhand में खड़गपुर मंडल (Kharagpur Division) के खेमाशुलि स्टेशन (Khemashuli Station) और आद्रा मंडल के कुसतौर एवं कोटशिला स्टेशनों पर पांच अप्रैल से जारी कुड़मी समाज का आंदोलन खत्म हो गया। इससे ट्रेनों (Trains) का आवागमन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।
रेलवे को इस आंदोलन के दौरान लगातार ट्रेनें स्थगित करनी पड़ीं
कुड़मी संगठनों (Kudmi Organizations) ने रविवार देर रात आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद पटरियों पर बैठे लोग हटने शुरू हो गए। खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा है कि खेमाशुली स्टेशन से अब कुड़मी समाज के लोग बैनर, झंडा लेकर हट गए हैं।
आंदोलन खत्म होने से रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) में ट्रेन सेवा अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होने लगी है। रेलवे को इस आंदोलन के दौरान लगातार ट्रेनें स्थगित करनी पड़ीं। आंदोलन खत्म होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।