सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने PM मोदी को लिखा पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: देश में पैदल यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए एक राष्ट्रीय पदयात्री नीति बेहद आवश्यक है। वर्तमान समय में सड़कों पर जिस तरह से वाहनों की भीड़ बढ़ रही है, उससे पैदल चलने वालों को हमेशा खतरा बना रहता है।इस मुद्दे को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अनुरोध पत्र लिखा है।

इस मुद्दे को लेकर समनेट इंडिया के सदस्य बसंत हेतमसरिया ने मंगलवार को आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल के साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से राँची में उनके आवास पर मुलाक़ात की। उन्होंने देश में एक राष्ट्रीय पदयात्री नीति और राष्ट्रीय पदयात्री दिवस के लिए ज्ञापन सौंपा।

बसंत हेतमसरिया ने सांसद से देश में सड़कों पर पदयात्रियों के साथ होते हादसों और मौतों में तेज़ी से हो रही वृद्धि का ज़िक्र करते हुए उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र इस माँग को महत्वपूर्ण बताया। सांसद ने इस मामले पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए तत्काल ही अपनी अनुशंसा के साथ प्रधानमंत्री से इस पर विचार करने का अनुरोध पत्र भेज दिया।

Share This Article