रांची: गिरिडीह के सांसद CP चौधरी (MP CP Chowdhary) ने शनिवार को कोल इंडिया के नवनियुक्त चेयरमैन PM Prasad से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
सांसद ने कोल इंडिया के चेयरमैन (Coal India Chairman) से कोयला क्षेत्र के विकास पर चर्चा की। साथ ही झारखंड के कोयला क्षेत्र को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने और समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर रहने की अपेक्षा जताई।
सांसद ने यह आशा जताया के कोल इंडिया चेयरमैन के रूप में PM प्रसाद (PM Prasad) झारखंड के कोयला क्षेत्र के विस्थापन, विस्तार, रैयतों व संबंधित समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक रूप से सजग रहकर काम करेंगे।
भारत सरकार ने कोल इंडिया का चेयरमैन बनाया
उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया कि झारखंड की बेहतरी को लेकर उनका समुचित और गंभीर प्रयास बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि PM प्रसाद मौजूदा समय में सेंट्रल कोल्डफील्ड लिमिटेड (Central Coldfield Limited) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CCL CMD) हैं, जिन्हें भारत सरकार ने कोल इंडिया का चेयरमैन बनाया है।