सांसद धीरज साहू, विनोद सिंह व साहिबगंज DC पहुंचे ED ऑफिस, पूछताछ शुरू

ED office Interrogation: जमीन घोटाला मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू, विनोद सिंह और साहेबगंज DC रामनिवास यादव ED ऑफिस पहुंचे हैं। घोटाले को लेकर ED की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

News Aroma Media
1 Min Read

ED office Interrogation: जमीन घोटाला मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू, विनोद सिंह और साहिबगंज DC रामनिवास यादव ED ऑफिस पहुंचे हैं। घोटाले को लेकर ED की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

कल भी विनोद सिंह से हुई थी पूछताछ

बता दें कि इससे पहले भी ED ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेज कर नौ फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

इस समन पर हाजिर होने पर ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी। बताया जाता है कि विनोद सिंह ने WhatsApp मैसेज से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए, जबकि कुछ को टालने का प्रयास किया।

Share This Article