हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा निर्मित सारले पार्क झील का उद्घाटन शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान उन्होंने पूरे पार्क का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनायी योजनाओं को धरातल पर उतरने से सुखद अनुभव प्राप्त होता है।
यह भी कहा कि पार्क काफी सुंदर बना है। इसका सही तरीके से रखरखाव किया जाना चाहिए।
ऐसा होने से हजारीबाग के लोगों विशेषकर बच्चों को इस पार्क में काफी आनंद आएगा।
बताया गया कि यह पार्क 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनवाया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल, निगम की महापौर रोशनी तिर्की, उपमहापौर राजकुमार लाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।