सांसद जयंत सिन्हा ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात, उद्घाटन के लिए दिया निमंत्रण

News Desk

हजारीबाग : सांसद जयंत सिन्हा (MP Jayant Sinha) ने 21 दिसंबर बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की और रेल परियोजना पर विस्तृत चर्चा (Detailed Discussion) की और उन्हें इसके उद्घाटन के लिए निमंत्रण भी दिया।

BJP सांसद ने दिया रेल मंत्री को आमंत्रण

BJP सांसद कुछ समय पूर्व भी रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्हें हजारीबाग (Hazaribagh) व रामगढ़ (Ramgarh) वासियों की ओर से रांची-कोडरमा रेलखंड (Ranchi-Koderma Railway Section) का हजारीबाग में उद्घाटन करने का आमंत्रण दिया था।

सांसद ने प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में हजारीबाग टाउन (Hazaribagh Town) रेलवे स्टेशन पर कोच अनुरक्षण डिपो को स्वीकृति दिलवाई थी।

इसके फर्स्ट फेज के लिए टेंडर (Tender) निकल गए हैं। अगले 18 महीने में यह काम पूरा होगा। इसके निर्माण से हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी आसान होगा।