हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने बुधवार को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिया। इस दौरान चिकित्सक के परामर्श पर वे आधे घंटे तक वहां रुके।
सांसद ने कहा कि टीकाकरण के बाद वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें कोई तकलीफ नहीं है।
उन्होंने लोगों से कोविड वैक्सीन जल्द से जल्द लेने की अपील की।
साथ ही कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है।
जल्द से जल्द विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में या अभियान के दौरान वैक्सीन लेने से कोरोना को समाप्त करने में मदद मिलेगी।