झारखंड

सांसद जोबा माझी ने लोकसभा में उठाया एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा

उन्होंने संसद के बजट सत्र में यह मुद्दा रखते हुए रेलमंत्री से आग्रह किया कि लोटापहाड़, पोसैता, आदित्यपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा और सोनुवा जैसे स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों को रोका जाए

Express Trains Stoppage Issue : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी (Joba Majhi) ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई।

उन्होंने संसद के बजट सत्र (Budget Session) में यह मुद्दा रखते हुए रेलमंत्री से आग्रह किया कि लोटापहाड़, पोसैता, आदित्यपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा और सोनुवा जैसे स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों को रोका जाए।

सांसद ने कहा कि इन स्टेशनों पर हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की कमी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

किन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई?

सांसद जोबा माझी ने निम्न ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी—

लोटापहाड़ व पोसैता स्टेशन: टाटा-इतवारी पैसेंजर
आदित्यपुर स्टेशन: टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, टाटानगर-दुर्ग एक्सप्रेस
मनोहरपुर स्टेशन: अहमदाबाद एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस
गोइलकेरा स्टेशन: कांटाबाजी एक्सप्रेस
सोनुवा स्टेशन: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस

रेलमंत्री का जवाब और रेलवे की स्थिति

रेलमंत्री ने सांसद की मांग पर जवाब देते हुए बताया कि यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टेशनों पर पहले ही ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि गोइलकेरा और सोनुवा स्टेशन पर कुछ नई ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया गया है। मार्च से सितंबर 2023 के दौरान लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस और पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां गोइलकेरा स्टेशन पर रुकने लगी हैं।

रेलवे के अनुसार, सोनुवा स्टेशन पर हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस, शालीमार-आद्रा एक्सप्रेस और दुर्ग-आरा एक्सप्रेस को 14 मार्च 2024 से रोका जा रहा है।

इसके अलावा, रेलवे ने यह भी बताया कि फिलहाल गोइलकेरा, लोटापहाड़, पोसैता, आदित्यपुर, मनोहरपुर और सोनुवा जैसे स्टेशनों पर कुल 20, 4, 4, 26, 22 और 14 ट्रेनों का ठहराव हो रहा है।

क्या सभी स्टेशनों को ठहराव मिलेगा?

हालांकि कुछ स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाया गया है, लेकिन सांसद जोबा माझी ने कहा कि अब भी कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) को ठहराव नहीं मिला है।

उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले पर पुनर्विचार किया जाए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker