Naxalites Encounter : 12 घंटे के भीतर अभियान चलाकर सुरक्षा बलों की टीम ने एक और मध्य प्रदेश (MP) के बालाघाट में दो नक्सलियों (Naxalite) को मार गिराया तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया।
बालाघाट में जिन दो Naxalites को मार गिराया गया उनमें एक खूंखार महिला माओवादी भी शामिल है।
‘क्रांति’ उपनाम वाली इस नक्सली पर 2-4 नहीं बल्कि पूरे 29 लाख रुपए का इनाम था।
MP के बालाघाट जिले में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केराझरी के जंगलों में सोमवार रात 9 बजे से 10 बजे के बीच गोलीबारी शुरू हुई।
अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने इलाके में तलाशी ली और दो नक्सलियों के शव बरामद किए। इनकी पहचान सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह के रूप में हुई है।
सजंती की तलाश लंबे समय से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थी।
दोनों ही राज्यों में उस पर इनाम घोषित था। सजंती हथियार चलाने से लेकर सुरक्षबलों पर घात लगाकर हमले में माहिर थी। उसकी गिनती कुछ सबसे खूंखार महिला नक्सली कमांडरों में होती थी।