गोड्डा: गोड्डा में गुरुवार को हमसफर ट्रेन की शुरुआत के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव आमने-सामने आ गये। विवाद बढ़ते हुए दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी।
दरअसल, गुरुवार को गोड्डा से रेल सेवा की शुरुआत हुई है। दोनों इस मौके पर गोड्डा स्टेशन पहुंचे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होनेवाले ट्रेन सेवा के उदघाटन के पहले सांसद और विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी। दोनों नेताओं के भिड़ते ही उनके समर्थक भी आपस में उलझ पड़े।
ट्रेन परिचालन का श्रेय लेने के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच पिछले कई दिनों से ट्विटर पर वार भी चल रहा था।
लेकिन, सांसद और विधायक प्रदीप यादव उलझ गये। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सभी को शांत कराया।
इसके बाद हमसफर ट्रेन को रवाना किया जा सका। दिल्ली जानेवाली हमसफर स्पेशल ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची, इसी बीच जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी।