सांसद निशिकांत दुबे ने 150 गाय समेत दो तस्कर को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Digital News
1 Min Read

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र में BJP गोड्डा सांसद (MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) लोकसभा (Lok Sabha) के सरैयाहाट के रास्ते बांग्लादेश (Bangladesh) तस्करी को जा रहे 150 गाय समेत दो तस्कर (Smuggler) को सरैयाहाट पुलिस को सौंपा।

यह कार्रवाई अहले सुबह सांसद ने समर्थकों के सहयोग से पकड़ पुलिस को सौंपा। मवेशी (Cattle) सौंप थाना प्रभारी विनय कुमार को दिए आवश्यक निर्देश। भागलपुर (Bhagalpur) जाने के क्रम में सांसद ने कोठियां के समीप पकड़ा।

तस्कर मोइउद्दीन एवं अली अंसारी को पुलिस के हवाले कर दिया। गोवंश बिहार से झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जा रहा था। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article