गुमला: राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद समीर उरांव ने घाघरा प्रखंड मुख्यालय (Ghaghra Block Headquarters) के यज्ञ बगीचा के समीप करमडीपा में शनिवार को धुमकुड़िया सांस्कृतिक भवन (Cultural Building) का शिलान्यास किया।
Rajya Sabha सांसद समीर उरांव ने कहा कि वे अपने सांसद निधि से उक्त भवन का निर्माण कराएंगे।
अनेक लोग उपस्थित
उन्होंने यह भी कहा कि प्राक्कलन के बाद उनके द्वारा प्राक्कलित राशि (Estimated Amount) को उनके मद से निर्गत किया जाएगा।
भवन बनने से सामूहिक रूप से उसका लाभ घाघरा वासियों को मिलेगा।इस मौके पर स्थानीय मुखिया (Local Head) योगेंद्र भगत, अनिल भगत, बाबू नाथ भगत, रवि पहन, निर्मल पहान,खुद्दी उरांव,ठाकुर उरांव, अनिकेत भगत, लालदेव भगत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।