सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया मैसेज

इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) को लेकर कई बातें की थी और खुलासे किए थे

News Desk
3 Min Read

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) से राज्यसभा MP और उद्धव गुट (Uddhav faction) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी मिली है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद संजय राऊत ने सरकार को घेरा है।

उन्होंने कहा” ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा (Security) हटाई गई, मैंने इस मामले में किसी को कोई पत्र नहीं लिखा है।

कल भी मुझे धमकी आई है इसकी सूचना मैंने पुलिस ने दे दी है। गृहमंत्री (Home Minister) ने क्या किया हमें बताएं”

सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया मैसेज- MP Sanjay Raut received death threats, message came in the name of Lawrence Vishnoi

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस ने कहा कि, संजय राउत ने FIR दर्ज कराई है और इस मामले की जांच की जा रही है। संजय राउत (Sanjay Raut) को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने जान से मारने की धमकी दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया मैसेज- MP Sanjay Raut received death threats, message came in the name of Lawrence Vishnoi

‘तुम्हारा भी हश्र सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा’

दावा किया जा रहा है कि संजय राउत (Sanjay Raut) को एक मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा गया कि “तू दिल्ली (Delhi) में मिल तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा। तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) जैसा हो जाएगा।”

संजय राउत को ये धमकी लोरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से मिली है। इस मामले में मिल रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का है।

संजय राउत को भेजे इस Message में उसने लिखा है कि, मार दूंगा, हिन्दू विरोधी, दिल्ली में मिलो, सिद्धू मूसेवाला टाइप में AK47 से उड़ा दूंगा।

सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया मैसेज- MP Sanjay Raut received death threats, message came in the name of Lawrence Vishnoi

अभिनेता सलमान खान को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। पुलिस ने बताया था कि 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा E-mail आया था।

सलमान खान को ये धमकी भरा E-mail विदेश में छिपे गोल्डी बरार ने भेजा था। वहीं इसके पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ABP News के इंटरव्यू (Interview) में ने कहा था कि सलमान खान को मारना ही उसके जीवन का लक्ष्य है।

इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) को लेकर कई बातें की थी और खुलासे किए थे।

Share This Article