सांसद संजय सेठ ने की हटिया विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि की घोषणा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने हटिया विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि की घोषणा की। यह जानकारी बुधवार को सांसद के प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी।

उन्होंने बताया कि सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा अंतर्गत हटिया विधानसभा के लिए तीन व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

सांसद संजय सेठ ने इस संबंध में बुधवार को रांची उपायुक्त को पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन तीन लोगों को उन्होंने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है।

वह सरकारी बैठकों एवं संगठन के कार्यों में उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।

पोद्दार ने बताया कि हटिया विधान सभा सांसद प्रतिनिधि के रूप में शशि भूषण भगत को नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि प्रखंड सांसद प्रतिनिधि के रूप में केदार महतो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रातू के लिए परमेश्वर गोप को प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

बताया कि पत्र की प्रतिलिपि रातू, नगड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भी दी गई है।

Share This Article