सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब का किया निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार छठ महापर्व को लेकर बड़ा तालाब का निरीक्षण किया। छठ व्रतियों को किसी तरह का असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने मौके पर नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार को तालाब की साफ-सफाई और पूरे तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बड़ी मात्रा में करने को कहा ताकि पानी स्वच्छ और साफ हो सके।

पूरे छठ तालाब के पास समुचित लाइट की व्यवस्था करने को कहा।

सांसद ने पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल से बात कर स्वामी विवेकानंद पथ को छठ के दिन से लगातार खोलने को कहा ।

सांसद ने कहा कोरोना के बाद अब सब कुछ सामान्य हो रहा है। इस विवेकानंद सरोवर में लगी प्रतिमा के पथ को भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाए।

छठ महापर्व के दिन अत्यधिक भीड़ के वजह से श्रद्धालु विवेकानंद पथ पर खड़ा होकर श्रद्धालु छठ महापर्व का अवलोकन कर सकें ।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था एवं फूल सज्जा की व्यवस्था करने करने को कहा। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Share This Article