न्यूज़ अरोमा रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नई दिल्ली में एचईसी की समस्याओं को लेकर भेल के सीएमडी सह एचईसी के प्रभारी नलीन सिंघल से मुलाकात कर उनके साथ विचार विमर्श किया।
बैठक में सांसद सेठ ने एचईसी की समस्याओं पर चर्चा की। सांसद सेठ ने एचईसी में प्रोडक्शन बढ़ाने, नए उपकरण लगाने सहित एचईसी का कैसे पुनरुद्धार किया जाए।
इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सेठ ने एचईसी कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया।
सांसद ने रिटायर्ड कर्मियों का पैसा जो एक जनवरी 1997 से बकाया एरियर है, उसे अविलंब भुगतान करने, एक जनवरी 2017 से लंबित पे रिविजन लागू करने, पे रिविजन नहीं होने तक अंतरिम राहत प्रतिमाह देने, वर्ष 2012 के तर्ज पर तकनीकी कामगार को 1000 रुपये की जगह 2000 रुपये देने, अस्थाई रूप से बरसों से काम कर रहे मजदूर को स्थाई करने, एचईसी की जमीन पर बरसो से रह रहे झुग्गी झोपड़ियों को स्थाई करने, अस्थाई दुकान और आवास को दीर्घकालीन लीज धारकों को मालिकाना हक देने की मांग की है।
सांसद सेठ ने बताया कि प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता सकरात्मक हुई। सीएमडी ने सांसद को बताया कि अभी एचईसी को 1600 सौ करोड़ का कार्यदेश प्राप्त हुआ है।