रांची : रांची के MP Sanjay Seth ने मंगलवार, 18 अक्तूबर को दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwani Vaishnav) से मुलाकात कर उन्हें रांची में रेल यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार को लेकर आग्रह पत्र सौंपा।
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद को रांची से जमशेदपुर के बीच शटल ट्रेन (Shuttle train) चलाने का आश्वासन दिया।
आग्रह पत्र के माध्यम से सांसद संजय सेठ ने टाटीसिलवे स्टेशन (Tatisilway Station) पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व चुटिया में कृष्णापुरी को जाम मुक्त बनाने की अपील की।
केंद्रीय रेल मंत्री को बताया कि इस निर्माण से जमशेदपुर की दूरी कम हो जाएगी
इस पर मंत्री ने जल्द ही रेलवे फाटक के समीप फ्लाईओवर व अंडरपास सुविधा निर्माण कार्य (Flyover and underpass facility construction work) शुरू करने की बात कही।
साथ ही रांची-लोहरदगा ट्रेन (Ranchi-Lohardaga train) को मुरी से सिल्ली तक विस्तार देने पर भी चर्चा की। इसके अलावा सांसद ने सिल्ली के समीप ईलू बाईपास लाइन, जो सिर्फ छह किलोमीटर है, के निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया कि इस निर्माण से जमशेदपुर (Jamshedpur) की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही ऐसा होने से यात्रियों के एक से डेढ़ घंटे की बचत भी होगी।