गुमला: MP सुरदर्शन भगत (Surdarshan Bhagat) ने बुधवार को PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से शिष्टाचार भेट की। MP सुदर्शन भगत ने PM को गुमला जिले (Gumla District) के डुमरी में स्थापित प्राचीनतम शिव मंदिर, बाबा टांगीनाथ का चित्र भेंट किया।
PM ने सांसद से पूरे संसदीय क्षेत्र के संबंध पूछा। MP से संसदीय क्षेत्र में केंद्र की योजनाओं सहित सम्पूर्ण विकास योजनाओं की जानकारी ली।