लोहरदगा में कोरोना मरीज़ के इलाज को लेकर सांसद ने हिंडालको प्रबंधक से की बात

News Aroma Media

लोहरदगा: लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए समुचित इलाज कैसे हो इसे लेकर हिंडालको प्रबंधक से बात की।

इस जंग में ज्यादा से ज्यादा बेहतर व्यवस्था लोहरदगा और गुमला जिला दोनों में जिला प्रशासन से मिलकर बनाने की बात कही।

शनिवार को कहा कि बेड की संख्या बढ़े इसे लेकर बात की। उन्होंने उनके किए गए सहयोग के प्रति भी आभार जताया और आगे क्षेत्र साकारात्मक सहयोग की उम्मीद करती है।

भगत ने उपायुक्त से बातचीत के दौरान कहा कि हमें प्रखंड स्तर पर व्यवस्था और बेहतर करने चाहिए ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर प्रखंड स्तर पर समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है।

सांसद सुदर्शन भगत ने निजी अस्पताल के कुछ कार्य शैलियों को लेकर नाराजगी जताई।

कहा कि इस महामारी मे अवसर सकारात्मक एवं समाज को सुरक्षित एवं सफल बनाने की होनी चाहिए।

लेकिन कुछ जगहों पर मजबूरी का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है इसकी जानकारी प्राप्त हो रही है।

इस पर जिला प्रशासन अविलंब जिले के सभी निजी अस्पतालों पर अपनी निगरानी बढ़ा दे।