पाकुड़: सांसद विजय कुमार हांसदा ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के काजोलाझोर, बोहड़ा, रसीटोला, बालीडीह, सिजुआ, जामकनाली, जराकी सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों का हाल जाना।
ग्रामीणों ने सांसद को बिजली, पानी, पेंशन, सड़क सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान सांसद विभिन्न ग्रामों के बुजुर्ग महिला व पुरुषों के बीच कम्बलों का भी वितरण किया।
सांसद ने मौके से ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को फ़ोन कर समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया।साथ ही बालीडीह पहुंचकर उन्होंने बीमार कार्यकर्ता बरणवास मुर्मू और तेरेसा हांसदा से उनके घर पहुंचकर हालचाल जाना।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, प्रखंड सचिव जहिरूदीन अंसारी, संतोष भगत, नारायण भगत, संजीत भगत, अबुल कलाम, इमरान भीम सेन आदि मौजूद थे।