रांची: राजी पाड़हा (मेला) जतरा संचालन समिति (Jatra Steering Committee) की ओर से मांडर (Mandar) में मुड़मा जतरा 11 और 12 अक्टूबर को होगा।
इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है । जतरा में विधि-व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त के नाम का एक 18 सूत्री मांग पत्र BDO को दिया गया है।
सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जतरा की तैयारी को लेकर लगातार क्षेत्र में बैठक की जा रही है।