Solar Energy में क्रांति लाने के लिए मुकेश अंबानी ने खरीदा इस कंपनी को , जानिए कितने हजार करोड़ में हुआ सौदा

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: Reliance की सोलर एनर्जी कंपनी ने 5500 करोड़ में एक शानदार डील की है। इस डील को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि इससे भारत सोलर पैनल के मामले में मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।

मुकेश अंबानी रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर काफी गंभीर हैं। इसको लेकर पिछले दिनों रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) की स्थापना की गई थी।

साथ ही इसमें 75 हजार करोड़ की फंडिंग का ऐलान भी किया गया। रिलायंस ने कहा कि उसने चाइना नेशनल ब्लूस्टार ग्रुप से REC Solar Holdings में 100% हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील 771 मिलियन डॉलर (जो करीब 5500 करोड़) में हुई।

इसको लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि REC Solar की मदद से रिलायंस इंडस्ट्रीज लो-कॉस्ट सोलर पैनल बनाने में सक्षम होगी। आने वाले दिनों में भारत सोलर पैनल का मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।

उन्होने कहा कि इस कंपनी का अधिग्रहण इसलिए किया गया है क्योंकि कंपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की दिशा में आगे बढ़ने पर काम कर रही है। इससे भारत सोलर पैनल बनाने में आत्मनिर्भर होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

Mukesh Ambani bought this company to revolutionize solar energy, know how many thousand crores the deal was done

क्लीन एनर्जी में 10 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे अंबानी

बता दें कि जून में रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा था कि क्लीन एनर्जी के लिए अगले तीन सालों में कंपनी 10 बिलियन डॉलर खर्च करेगी।

कंपनी का लक्ष्य 2035 तक नेट कार्बन जीरो करना है। इसके लिए रिलायंस न्यू एनर्जी कंपनी का भी गठन किया गया जो पूरी तरह सब्सिडियरी कंपनी है।

यह सोलर एनर्जी सेक्टर की लीडर है कंपनी

REC सोलर होल्डिंग्स का हेडक्वॉर्टर नॉर्वे में है। ऑपरेशनल हेडक्वॉर्टर सिंगापुर में है, जबकि रिजनल हब नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिय, एशिया पेसिफिक में है। SOLAR एनर्जी के क्षेत्र में यह एक इंटरनेशनल और बहुत बड़ी कंपनी है।

Mukesh Ambani bought this company to revolutionize solar energy, know how many thousand crores the deal was done

यह कंपनी सोलर एनर्जी को लेकर टेक्नोलॉजी की मदद से इंडस्ट्री लीडर है। आरईसी सोलर होल्डिंग्स जो सोलर पैनल तैयार करती है वह काफी सस्ता, टिकाउ और ज्यादा एफिशिएंट होता है।

4 गीगावाट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन का सालाना लक्ष्य रखा है

रिलायंस की योजना इस कंपनी की टेक्नोलॉजी की मदद से पैनल तैयार करना है। इसका निर्माण जामनगर के धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स के गीगा फैक्ट्री में किया जाएगा। फैक्ट्री की प्रारंभिक क्षमता 4 गीगावाट सोलर एनर्जी सालाना की है। इसे बढ़ाकर 10 गीगावाट तक ले करना है।

Share This Article