Mukesh Ambani is giving Explosive Diwali Offers: दिवाली पर अधिकतर कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक शानदार Offers दे रही है।
वहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी अपने ग्राहकों के लिए धांसू दिवाली ऑफर पेश किया है। इस धमाकेदार ऑफर के तहत ग्राहक Jio का 4G फोन 700 से भी काम की कीमत में खरीद सकते हैं।
दिवाली का धमाकेदार ऑफर
दिवाली पर रिलायंस जियो अपने जियोभारत (JioBharat Phone) फोन पर 30 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रहा है। इसके बाद अब 999 रुपये वाला जियोभारत फोन महज 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही JioBharat Phone को 123 रुपये में रिचार्ज भी कराया जा सकता है। इस रिचार्ज में यूजर्स को Unlimited Free voice calls के साथ 14 GB डेटा भी उपलब्ध कराया जाता है। बताते चलें यह एक मंथली रिचार्ज प्लान है।
बताते चलें रिलायंस जियो का 123 रुपये वाला रिचार्ज प्लान Airtel और Vodafone के रिचार्ज प्लान्स के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत सस्ता है। वहीं रिलायंस जियो के इस फोन के साथ ही आपको 2G से 4G में शिफ्ट होने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
जानिए फोन की खासियत
अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने को मिल जाते हैं। साथ ही फोन में मूवी प्रीमियर और नई Movies, Video Shows, Live Sports Programs, डिजिटल भुगतान जैसे फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही फोन में आपको QR कोड स्कैन करने की सुविधा मिल जाती है। इतना ही नहीं यह फोन JioPay और JioChat जैसे प्रीलोडेड ऐप को भी सपोर्ट करता है। बता दें कि इस रिलासंय जियो फोन को आप स्टोर के साथ ही जियोमार्ट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी आसानी से खरीद सकते हैं।