मुकेश अंबानी ने की मोदी के नेतृत्व की तारीफ

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गांधीनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को न्यू इंडिया के उदय के बारे में बताया है।

पंडित दिनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, उनके आत्मविश्वास और ढृढ़ विश्वास ने पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया है।

मैं आश्वस्त हूं कि उनके नेतृत्व में किए गए साहसिक सुधार से आने वाले समय में देश में तेजी से रिकवरी होगी और तेज आर्थिक सुधार भी होगा।

अंबानी पीडीपीयू को अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि पीडीपीयू प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आत्मनिर्भर विजन का हिस्सा है।

यह एक ऐसा विजन है जिसके तहत उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भारत को ऊर्जा, ऊर्जा शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया था।

Categories
Share This Article