दिवाली पर इस तरह 1,999 रुपये में घर ले जाएं JioPhone Next, ऐसे कर सकेंगे हासिल, जानें सात दिलचस्प फीचर्स

Central Desk
4 Min Read

नयी दिल्ली : मोस्ट अवेटेड JioPhone Next स्मार्टफोन दिवाली से स्टोर्स पर उपलब्ध हो जायेगा। जियो और गूगल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसे 1,999 रुपये की एंट्री प्राइस पर हासिल किया जा सकेगा। बाकी का भुगतान ग्राहक को 18/24 महीनों में आसान ईएमआई के जरिये करना होगा।

कंपनी के मुताबिक, इस कैटेगरी के किसी डिवाइस के लिए पहली बार इस तरह का एक यूनिक फाइनेंसिग ऑप्शन पेश किया जा रहा है, जिससे यह ज्यादा से ज्याद ग्राहकों के लिए सुलभ हो जायेगा।

यूनिक फीचर से लैस JioPhone नेक्स्ट देश भर में रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्थानों के व्यापक नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

JioPhone नेक्स्ट बुक करने के लिए नजदीकी जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर पर जायें या WWW.JIO.COM/NEXT पर जायें या वॉट्सएप पर- ‘HI’ लिखकर 70182-70182 पर भेजें।

- Advertisement -
sikkim-ad

कन्फर्मेशन मिलने पर अपने पास के जियोमार्ट रिटेलर पर जाकर अपना डिवाइस कलेक्ट करें।
ये सात फीचर्स करेंगे इम्प्रेस

दिवाली पर इस तरह 1,999 रुपये में घर ले जाएं JioPhone Next, ऐसे कर सकेंगे हासिल, जानें सात दिलचस्प फीचर्स

जियोफोन नेक्स्ट के सात दिलचस्प फीचर्स

1. वॉयस असिस्टेंट : JioPhone नेक्स्ट में वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने (ऐप खोलना, सेटिंग्स मैनेज करना आदि) में मदद करता है और इंटरनेट से आसानी से अपनी परिचित भाषा में जानकारी/कंटेंट प्राप्त कर सकेंगे।

2. रीड अलाउड : JioPhone नेक्स्ट में ‘Listen’ फंक्शनैलिटी यूजर्स के लिए डिवाइस की किसी भी स्क्रीन से कंटेंट पढ़कर सुनायेगा। यह यूजर्स को उस भाषा में कंटेंट पढ़कर सुनायेगा, जिसे वे आसानी से समझ सकें।

3. ट्रांसलेट : JioPhone नेक्स्ट में ‘ट्रांसलेट’ फंक्शनैलिटी यूजर्स को उनकी पसंद की भाषा में किसी भी स्क्रीन का अनुवाद करने की अनुमति देती है। यह यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी कंटेंट को पढ़ने की अनुमति देता है।

4. स्मार्ट कैमरा : JioPhone नेक्स्ट एक स्मार्ट और शक्तिशाली कैमरा से लैस है, जो पोर्ट्रेट मोड जैसे विभिन्न फोटोग्राफी मोड को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ऑटोमैटिकली धुंधले बैकग्राउंड के साथ शानदार तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। नाइट मोड यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने की सुविधा देता है। इमोशन्स और फेस्टिवल्स के साथ जोड़कर चित्रों को बढ़ाने के लिए कैमरा ऐप कस्टम इंडियन ऑग्मेंटेड रियलिटी फिल्टर के साथ पहले से लोड आता है।

5. प्रीलोलेड जियो और गूगल एप्स : JioPhone नेक्स्ट सभी उपलब्ध एंड्रॉयड एप्स को सपोर्ट करता है, जिन्हें यूजर्स गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डिवाइस पर डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं और इस प्रकार उन्हें प्ले स्टोर पर उपलब्ध लाखों एप्स में से चुनने की आजादी मिलेगी। यह कई जियो और गूगल एप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है।

6. ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड : JioPhone नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। इसका अनुभव समय के साथ और बेहतर होता चला जायेगा, जब लेटेस्ट फीचर्स फोन में ऑटोमैटिक मिल जायेंगे। यह एक परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करनेवाले सुरक्षा अपडेट के साथ भी आता है।

7. बैटरी लाइफ : नया डिजाइन किया गया Pragati OS, जो एंड्रॉयड द्वारा संचालित है, लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करते हुए JioPhone नेक्स्ट का ऑप्टिमम परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

Share This Article