मुंबई : देश के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरे E-mail (Threatening E-mail to Mukesh Ambani) भेजने के आरोप में एक शख्स को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने बताया कि आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। रमेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
धमकियां एक ही Mail id से मिली
कोर्ट ने रमेश को 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जान से मारने की धमकी भरे पांच E-mail भेजे गए थे।
इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। पुलिस ने बताया था कि सभी धमकियां एक ही Mail id से मिली हैं।