नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने न्यूयॉर्क के वेस्ट विलेज स्थित अपना आलीशान फ्लैट बेच दिया है। सुपीरियर इंक के नाम से मशहूर इमारत के फ्लैट की डील 9 मिलियन डॉलर में हुई है।
बता दें कि चौथी मंजिल का यह फ्लैट 2,406 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें दो बेडरूम हैं, तीन बाथरूम, एक शेफ किचन, 10 फुट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवुड फ्लोर (herringbone hardwood floor) और न्वाइज प्रूफ विंडो (noise proof window) हैं।
न्यूयॉक के इस बिल्डिंग में अंबानी के पड़ोसियों में हिलेरी स्वैंक (hilary swank) और मार्क जैकब्स (Marc Jacobs) शामिल थे। वहीं, यहां से हडसन नदी का शानदार व्यू (view) भी मिलता है।
17 मंजिला इमारत में फ्लैट
सुपीरियर इंक के नाम की यह इमारत 17 मंजिला है। यह मूल रूप से सुपीरियर इंक फैक्ट्री के रूप में कार्य करती थी। इसकी शुरुआत साल 1919 में हुई थी। साल 2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग द्वारा इमारत में कुछ जरूरी बदलाव किए गए।
अंबानी का एंटीलिया दुनिया में सबसे महेंगा
बता दें कि अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगी इमारतों में गिना जाता है। कुल 4,532 वर्ग मीटर में फैली यह इमारत कुल 27 मंजिला है। इस घर में दुनिया की तमाम सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं।