मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, मुनाफा 101%…

कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और बताया है कि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 101 फीसदी बढ़कर 668 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

News Aroma Media
3 Min Read

Mukesh Ambani’s New Company : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस ग्रुप की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने शेयर बाजार में तहलका मचा दिया है।

कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और बताया है कि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 101 फीसदी बढ़कर 668 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, मुनाफा 101%...-This new company of Mukesh Ambani created a stir in the share market, profit increased by 101%...

दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी Jio Financial Services ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में दोगुना का इजाफा दर्ज किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग होकर नई कंपनी बनने से पहले बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कर के बाद समेकित लाभ 371 करोड़ रुपये रहा था, जो कि इस बार 668 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने 101 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, मुनाफा 101%...-This new company of Mukesh Ambani created a stir in the share market, profit increased by 101%...

शेयर में जोरदार तेजी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शानदार नतीजों के बाद इसके शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex-Nifty बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले, तो वहीं जियो फाइनेंस का शेयर भी तेज रफ्तार से भागता हुआ नजर आया।

खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे पर कंपनी का स्टॉक (Company Stock) 1।07 फीसदी की बढ़त लेते हुए 227.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं बीते कारोबारी दिन सोमवर को भी ये बढ़त के साथ क्लोज हुआ था।

मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, मुनाफा 101%...-This new company of Mukesh Ambani created a stir in the share market, profit increased by 101%...

आय में लगभग 46 % से ज्यादा इजाफा

तिमाही नतीजों के मुताबिक, बीते तिमाही में कंपनी की आय 608 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जो कि इससे पिछले साल की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये रही थी।

इसमें 46.82 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इसके विपरीत कंपनी को ब्याज से होने वाली आय 7.86 फीसदी घटकर 186 करोड़ रुपये हो गई। प्री-प्रोविजनिंग परिचालन लाभ (Pre-Provisioning Operating Benefits) तिमाही दर तिमाही 360 करोड़ रुपये से 48.93 फीसदी की बढ़त के साथ 537 करोड़ रुपये हो गया।

मुकेश अंबानी की इस नई कंपनी ने शेयर मार्केट में मचाया तहलका, मुनाफा 101%...-This new company of Mukesh Ambani created a stir in the share market, profit increased by 101%...

अगस्त में मार्केट में लिस्ट हुई थी कंपनी

गौरतलब है कि जुलाई-सितंबर तिमाही तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपये था, जो कि अब और बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Mukesh Amabani की ये कंपनी इसी साल रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर अस्तित्व में आई थी और इसके शेयरों की Share Market में लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को हुई थी। Jio Financial Ltd Share बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 265 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply