66 साल बाद “शक्तिमान” के अवतार में लौटे मुकेश खन्ना, लेकिन लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

News Update
2 Min Read

Mukesh Khanna returned in the avatar of Shaktiman: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार “शक्तिमान” (Shaktiman) में लौटकर सभी को चौंका दिया।

हालांकि, 66 साल की उम्र में शक्तिमान की यूनिफॉर्म पहनने पर उनके Looks को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। उनके सफेद बालों और थोड़े निकले हुए पेट को देखकर कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘पेटूमान’ और ‘बूढ़ामान’ जैसे नामों से पुकारा और मजाक उड़ाया।

66 साल बाद "शक्तिमान" के अवतार में लौटे मुकेश खन्ना, लेकिन लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल - Mukesh Khanna returned in the avatar of "Shaktimaan" after 66 years, but was trolled on social media for his looks.

शक्तिमान के लिए मुकेश खन्ना अब सही नहीं!

ट्रोल्स ने उनके पुराने दिनों और वर्तमान रूप के बीच तुलना करते हुए कई मजाकिया टिप्पणियाँ की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि उनका बचपन “शक्तिमान” के कारण ही खास था, लेकिन अब वे इसे देखकर निराश महसूस कर रहे हैं। कई Comments में लोगों ने कहा कि मुकेश खन्ना अब शक्तिमान के रोल के लिए उपयुक्त नहीं लगते।

66 साल बाद "शक्तिमान" के अवतार में लौटे मुकेश खन्ना, लेकिन लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल - Mukesh Khanna returned in the avatar of "Shaktimaan" after 66 years, but was trolled on social media for his looks.

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि मुकेश खन्ना पिछले कुछ समय से “शक्तिमान” शो की वापसी का वादा कर रहे थे और हाल ही में इसका टीज़र भी रिलीज़ किया।

शक्तिमान का शो 1997 में शुरू हुआ और अपनी जबरदस्त लोकप्रियता के चलते दूरदर्शन पर दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा। अब फैंस इस किरदार की वापसी को लेकर उत्साहित हैं, भले ही कुछ लोग उनके उम्र और लुक्स को लेकर सवाल उठा रहे हों।

Share This Article