अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद मिलेगी सजा

वाराणसी की अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

वाराणसी: Varanasi की MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़े एक 32 साल पुराने मामले में सोमवार को अपना फैसला सुनाया है।

वाराणसी की अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है।

अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai Murder Case) में सोमवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट द्वारा लंच के बाद मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई जाएगी।अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद मिलेगी सजा Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh Rai murder case, will be punished after 32 years

3 अगस्त 1991 को हुई थी अवधेश राय की गोली मारकर हत्या

3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस की चार्जशीट, लंबी जिरह, और गवाही के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद मिलेगी सजा Mukhtar Ansari convicted in Awadhesh Rai murder case, will be punished after 32 years

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्तार अंसारी समेत इन पर दर्ज हुआ था मामला

मुख्तार अंसारी ने इस केस से बचने के लिए कोर्ट से केस डायरी ही गायब करवा दी थी।

अवधेश राय के भाई और पूर्व विधायक अजय राय (Ajay Rai) ने इस मामले में वाराणसी के चेतगंज थाने में क्राइम संख्या 229/ 91 पर मुख्तार अंसारी के साथ पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश श्रीवास्तव उर्फ राकेश न्यायिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।

Share This Article