लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दिन मुश्किल से कट रहे हैं। खबर है कि अंसारी को जेल की रोटी पसंद नहीं आ रही है।
कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने अच्छे खाने को लेकर जज से गुहार लगाई है। मुख्तार ने अपने लिए Fruits, Kurkure Biscuits और अन्य खाने के सामान की अर्जी लगाई है।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुख्तार ने ऐसी डिमांड रखी हो। इससे पहले भी वह जेल में केले और लखनऊ के स्वादिष्ट आम (Bananas and Delicious Mangoes of Lucknow) भिजवाने की गुहार लगा चुका है। तब कोर्ट ने अंसारी को ये सब भेजने की इजाजत दे दी थी।
अंसारी ने जज से कहा…
अब जेल में बंद मुख्तार की खाने-पीने की मांगें बढ़ती जा रही हैं। स्पेशल सेशन जज कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के मामले (Gangster Act Cases) में सुनवाई चल रही थी।
तभी अंसारी ने जज से कहा, मी लॉर्ड, मेरे वकील के द्वारा जेल में मुझे Kurkure Biscuits, Fruits और खाने-पीने के सामान भिजवा दीजिए। मुख्तार की ऐसी डिमांड सुनकर जज भी हंसने लगे और चेयर से उठकर अपने चैंबर में चले गए।
कोर्ट ने इस संबंध में जरूरी आदेश दे दिया
अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन (Randhir Singh Suman) ने बताया कि राज्य सरकार जेल में मुख्तार को खाने-पीने के सामान उपलब्ध नहीं करा रही है। वह बुजुर्ग आदमी हैं और बीमार चल रहे हैं।
उन्हें फल, बिस्किट और अन्य खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करानी चाहिए, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट (Court) में गुहार लगाई है। कोर्ट ने इस संबंध में जरूरी आदेश दे दिया है।