Mukhtar Ansari’s wife, Afsha Ansari, has been declared a fugitive and a bounty has been placed on her arrest : गाजीपुर पुलिस ने 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर है।
अफशा कई सालों से फरार हैं और गाजीपुर व मऊ पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। दोनों जिलों की पुलिस ने अफशा पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा है।
पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में पुलिस हर अपराधी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। SWAT और सर्विलांस टीमें दिन-रात इनकी तलाश में जुटी हैं।
पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया है और लोगों से भी मदद मांगी है। पुलिस ने वादा किया है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें इनाम दिया जाएगा।
इन पर है 50 हजार रुपये का इनाम
अफशा अंसारी, अंकित राय, प्रहलाद गोंड, करमेश गोंड।
इन पर है 25 हजार रुपये का इनाम
सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, विरेन्द्र दूबे, विशाल पासी, बिट्टू किन्नर, गोपाल, अंकुर यादव, विनोद यादव, रामचन्द्र कुमार, अशोक यादव, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, मोहम्मद सद्दाम, गौस मोइनुद्दीन अंसारी, राजा कुमार राय, नेऊर, लखींदर, पप्पू, छोटू गोंड, अशोक कुमार, शम्मी, आजाद कुरैशी।