रांची: मुक्ति संस्था ने रविवार (Sunday) को 29 लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) का जुमार नदी (Jumar River) के तट पर अंतिम संस्कार (Funeral) किया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया (Praveen Lohia) ने मुखाग्नि दी।
अब तक 1441 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार
संस्था के सदस्यों ने नगर निगम (Municipal Corporation) के सहयोग से सामूहिक चिता सजाई। इसके बाद रिम्स (RIMS) से शवों (Deadbody) को लेकर जुमार नदी के तट पर पहुंचे। अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया । संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अब तक 1441 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार संस्था की ओर से किया जा चुका है।
इस मौके पर सौरभ बथवाल, हरीश नागपाल,रवि अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल,परमजीत सिंह टिंकु, संदीप पापनेजा,सुनील अग्रवाल,अमरजीत गिरधर,आदित्य रजगरीया, केसी चौधरी, राजेश विजयवर्गीय, संदीप कुमार, विकाश सिंघानिया, बलबीर जैन, संजय गोयल, सिताराम कौशिक, मनोज पाठक, रवि शंकर शर्मा,नवीन गदोड़िया, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।