रांची: मुक्ति संस्था ने रविवार को रांची के जुमार नदी के तट पर रिम्स में पड़े 42 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया। संस्था द्वारा इन 42 अज्ञात लावारिस शवों को विधि विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजा कर अंतिम संस्कार किया गया।
संस्था के सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, पंकज खीरवाल, अंकुर जैन, हरीश नागपल, संदीप प्पनेजा आदि ने मिलकर नगर निगम के सहयोग से सामूहिक चिता सजायी।
फिर रिम्स से शवों को पैक कर के जुमार नदी के तट पर लाया गया। अंतिम अरदास परमजीत सिंघ टिंकू ने किया और संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की।
प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था ने अब तक 1329 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है।
इस अवसर पर विकास विजयवर्गीय, रवि अग्रवाल, अमित किशोर, राहुल चौधरी, गौरीशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।