रांची में मुक्ति संस्था ने 42 लावारिश शवों का किया सामूहिक दाह संस्कार

संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी शवों को मुखाग्नि दी। उन्होंने बताया कि Salvation Society की ओर से अबतक

News Update
1 Min Read

रांची: मुक्ति संस्था (Salvation Society) ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 42 अज्ञात शवों का सामूहिक दाह संस्कार (Cremation) किया।

संस्था के सभी सदस्य रिम्स (RIMS) के शीत शव गृह से शव की पैकिंग कर जुमार नदी के तट पर ले गए। यहां सामूहिक चीता सजा कर विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।

शवों को मुखाग्नि

संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी शवों को मुखाग्नि दी। उन्होंने बताया कि Salvation Society की ओर से अबतक कुल 1534 अज्ञात शव का Cremation किया गया।

इस मौके पर रवि अग्रवाल, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, आशीष भाटिया,परमजीत सिंह टिंकू, संदीप कुमार,अमित किशोर,गौरीशंकर शर्मा,संजय गोयल, आर के गांधी, हरीश नागपाल, सीताराम कौशिक, सुनील अग्रवाल, अंकुर जैन, नवीन मित्तल, पंकज खिरवाल, आशुतोष अग्रवाल,राहुल जायसवाल, संदीप पपनेजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article