नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के फिर से भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता एवं विधान सभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा है कि पार्टी को ऐसे रिजेक्टेड नेता की जरूरत नहीं है।
IANS के साथ खास बातचीत करते हुए सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि, हम बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
बूथ पर जिन लोगों ने कांग्रेस, लेफ्ट और TMC को वोट किया है, हम लोग उन्हें पार्टी के साथ लाने पर काम कर रहे हैं, किसी नेता को लाने की जरूरत नहीं है। हमें ऊपर से किसी नेता को लाने की जरूरत नहीं है। हमें ऐसे Rejected लोगों की जरूरत नहीं है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा …
सुवेंदु अधिकारी ने मुकुल रॉय पर बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, मई 2021 के बाद पश्चिम बंगाल में जब भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) पर अत्याचार हो रहा था उस समय जिन्होंने भाजपा का साथ छोड़ा, वह भाजपा का आदमी नहीं हो सकता। भाजपा बंगाल के विकास के लिए मतदाताओं को जोड़ने का काम रही है और पार्टी को ऐसे नेता की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि, मुकुल रॉय ने मंगलवार को एक बंगाली चैनल के साथ बातचीत करते हुए यह कहा था कि वे भाजपा विधायक हैं और भाजपा के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Amit Shah and JP Nadda) से मिलकर बात करना चाहते हैं।
मुकुल रॉय सोमवार देर शाम से हैं लापता
इससे पहले मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु रॉय (Subhrangshu Roy) ने यह दावा किया था कि उनके पिता (मुकुल रॉय) सोमवार देर शाम से लापता हैं।
आपको बता दें कि, एक जमाने में तृणमूल कांग्रेस मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के काफी करीबी रहे मुकुल रॉय ने उनसे मतभेदों के कारण 2017 में पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
रॉय 2021 के विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे और जीत कर विधायक भी बने लेकिन बाद में वो फिर से TMC में शामिल हो गए।