नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि वह समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे, जिन्होंने गरीबों और अन्य पिछड़े समुदायों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
मुलायम सिंह उच्च कोटि के नेता थे
उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश (Akhilesh Yadav) को भेजे शोक संदेश में यह भी कहा कि मुलायम बहुत उच्च कोटि के नेता थे, जिनका हर पार्टी के लोग सम्मान करते थे।
सिंह ने कहा, ‘‘यादव समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे। वह उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा (Vidhansabha) तथा लोकसभा (Loksabha) के लिए कई बार निर्वाचित हुए….वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे।
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और पिछड़े समुदायों की सेवा में समर्पित कर दिया।’’
मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Gurugram Medanta Hospital) में वेंटीलेटर पर रखा गया था और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही थीं।